राँची : आज रांची ने यहां जेएससीए स्टेडियम मे खेले गए मुकाबले मे सिमडेगा को 56 रनो से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची ने सभी विकेट खोकर 46.2 ओवरों मे 257 रन बनाए. शिखर मोहन ने 83 श्रेष्ठ सागर ने 48 नाजिम सिद्दीकी ने 24 रन बनाए. सौरव ने 4 और तनिश ने 2 विकेट लिए.
रांची का अगला मुकाबला कल बोकारो से होगा
जवाब में सिमडेगा की पूरी टीम 50 ओवरों मे 7 विकेट खोकर 201 रन ही बना पाई. हिमांशु ने 54 सौरव ने 53 नाबाद रितिक 35 रन बनाए. संकट मोचन और रिशव राज ने 2-2 विकेट लिए. रांची के शिखर मोहन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. रांची का अगला मुकाबला कल बोकारो से होगा.