रांची : शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर आज चैम्बर भवन में ट्रैफिक एसपी और झारखण्ड चैम्बर की बैठक हुई. उपस्थित सदस्यों ने कहा कि राजधानी में जाम की बढ़ती समस्या के कारण व्यापार तो बाधित हो ही रहा है, आवागमन करना भी मुश्किल हो गया है.
यातायात व्यवस्था पर दिए गये सुझाव
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने हेतु सदस्यों ने शहर के मुख्य चौराहों पर यलो लाइन मार्क कर नो पार्किंग जोन चिन्हित करने, रफ ड्राइविंग को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने, ऑटो रिक्शा को चौराहों पर रोकने पर प्रतिबंध लगाने, ट्रॉफिक नियंत्रण के लिए विशेष उडन दस्ता का प्रावधान करने, हेवी ट्रॉफिक क्षेत्रों में सुचारू ट्रैफिक हेतु विशेष जिम्मेवारी के साथ विशेष पदाधिकारी की नियुक्ति सुनिश्चित करने, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ऑटो रिक्शा स्टैंड चिन्हित करने, ट्रैफिक जाम की सूचना देने के लिए व्हाट्सप ग्रुप का गठन करने का सुझाव दिया गया.
सफेद लाइन अनुशासन का कड़ाई से पालन करें
उप समिति चेयरमैन मुकेश पाण्डेय ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जरूरी है कि लोग सफेद लाइन अनुशासन का कड़ाई से पालन करें और सडकों को अतिक्रमण मुक्त रखने में प्रशासन का सहयोग करें. चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखना केवल प्रशासन की ही जिम्मेवारी नहीं, हम सभी की भी है, शहरवासी इसमें अपना अपेक्षित सहयोग दें.
कोऑर्डिनेशन कमिटी का गठन करने का सुझाव
सह सचिव रोहित पोद्दार ने ट्रैफिक, नगर निगम और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधित्व से एक कोऑर्डिनेशन कमिटी का गठन करने का सुझाव दिया. यह भी कहा कि अपर बाजार की यातायात समस्या के समाधान हेतु यथाशीघ्र बकरी बाजार में दो पहिया वाहनो के लिए पेड़ पार्किंग की सुविधा विकसित की जाय.
ट्रैफिक एसपी ने सकारात्मक कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया
ट्रैफिक एसपी ने सभी बिन्दुओ पर सकारात्मक कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया. मौके पर उन्होंने ट्रैफिक को स्मूद करने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया. यह भी कहा कि रांची में चार नये अतिरिक्त ट्रैफिक थाना का निर्माण जल्द किया जायेगा. ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों के साथ होनेवाले दुर्वव्यवहार की मिली शिकायतों पर भी उन्होंने संज्ञान लेने के लिए आश्वस्त किया. यह भी कहा कि सोमवार को अपर बाजार विजिट करके पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करना मेरी प्रतिबद्धता है जिसमे सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है.
बैठक में रहे मौजूद
बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष ललित केडिया, उप समिति चेयरमैन मुकेश पाण्डेय, सदस्य अनीश सराफ, शशांक भारद्वाज, जस्वीदर सिंह, किशन अग्रवाल समेत कई लोग उपस्थित थे.