रांची : रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के सभागार में झामुमो के विधायक दल की बैठक पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुई.
आईएनडीआईए गठबंधन के बड़े नेताओं को किया जाएगा आमंत्रित
बैठक के बाद पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बैठक में वर्तमान राजनैतिक परिस्थिति और आसन्न लोकसभा निर्वाचन-2024 में पार्टी की रणनीतियों को लेकर विस्तार पूर्वक विचार -विमर्श किया गया . उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी. साथ ही 14 लोकसभा सीट हम कैसे जीते इसपर चर्चा हुई. इसके लिए संबंधित नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई. उन्होंने कहा कि झारखंड में झामुमो 21 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद रांची के प्रभात तारा मैदान में उलगुलान रैली से होगा. यह उलगुलान रैली इस देश को बचाने के लिए और हेमंत सोरेन के खिलाफ हुए अत्याचार के खिलाफ एवं लोकतंत्र को बचाने के लिए एक बड़ा संदेश होगा. यह रैली रांची के सबसे बड़ी रैली होगी. इस रैली में शामिल होने के लिए आईएनडीआईए गठबंधन के बड़े नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा.
भट्टाचार्य ने कहा कि यह रैली केवल झामुमो की होगी. ऐसी विशाल रैली झारखंड में आज तक किसी ने नहीं की होगी. इस बार का लोकसभा चुनाव देश में अन्याय के खिलाफ होगा. यह रैली केंद्र में बैठी तानाशाह सरकार के विरोध में है.
इस दौरान बैठक में मौजूद रहे झामुमो कोटे से मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य में 14 की 14 सीटें पर पार्टी जीत दर्ज करें. इसे लेकर बैठक बुलाई गई. राज्य सरकार के अब तक के किए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच में जाना है. लोकतंत्र को कमजोर करने वाली और लोकतंत्र से खिलवाड़ करने वाली जो शक्तियां हैं उनको हमें परास्त करना है, ताकि हमारी लोकतंत्र की रक्षा हो. उस पर हम लोगों ने आज की बैठक में मंथन किया है. उन्होंने कहा कि जो भी चुनाव होंगे, चाहे विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव हो सारे चुनाव हम जीतेंगे.