सोशल मीडिया एक्स पर झामुमो ने लिखा ‘जय संविधान’

यूटिलिटी

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिलने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने दो शब्दों में प्रतिक्रिया दी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पार्टी ने लिखा ‘जय संविधान’ लिखा है. इस कमेंट के साथ हेमंत सोरेन की बड़ी दाढ़ी वाली फोटो है, जिसके पीछे एक शेर दहाड़ रहा है.

झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा ने भी एक्स पर लिखा है सत्यमेव जयते! जय जोहार मेरे भाई हेमंत सोरेन. आपकी लड़ाई रंग लाई! मंत्री हफीजुल हसन ने ट्वीट कर हेमंत सोरेन की रिहाई पर प्रसन्नता जताई है. उन्होंने कहा कि झारखंड हाई कोर्ट के इस फैसले ने झूठ की रेत पर तानाशाही ताकतों द्वारा बनाए गए महल को भी ढहा दिया है. सत्य कभी भी परास्त नहीं हो सकता. आज झारखंड हाई कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत दे दी है. हाईकोर्ट के इस फैसले का स्वागत एवं अभिनंदन है.

उल्लेखनीय है कि झारखंड हाई कोर्ट से बरियातू के बड़गाई की 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को करीब छह माह बाद शुक्रवार को राहत मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *