रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो )की ओर से रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष तीसरे दिन शानिवार को खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद के नेतृत्व में उपवास कार्यक्रम संपन्न हुआ. मौके पर खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा हेमंत सोरेन को जिस प्रकार केंद्र की भाजपा सरकार के जरिये जांच के सहारे प्रताड़ित किया जा रहा है. इसी कारण हम लोग सभी प्रखंडों, पंचायतों मे न्याय यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
जनता इसका जवाब चुनाव में देगी
रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से जांच एजेंसियों के सहारे साजिश के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को जेल भेजे जाने के विरोध में उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जो तीसरे दिन भी जारी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मनमानी का हम लगातार विरोध करेंगे. हेमन्त सोरेन को राजनीति कारणों से प्रताड़ना झेलना पड़ रहा है. जनता इसका जवाब चुनाव में देगी.