मणिपुर और परिसीमन पर जनता को दिगभ्रमित न करे झामुमो : प्रतुल शाहदेव

यूटिलिटी

रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की प्रेस वार्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा परिसीमन और मणिपुर के मुद्दे पर जनता को दिगभ्रमित ना करे.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक राष्ट्रवादी संगठन है जिसने राष्ट्र और सनातन के हित में सदैव कार्य किया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा खीज और हताशा के कारण संघ के बयानों को गलत तरीके से पेश कर रही है.

प्रतुल ने मंगलवार को कहा कि जिस झामुमो के कार्यकाल में झारखंड की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बदनामी हुई हो वह एक राष्ट्रवादी संगठन पर टिप्पणी करें, यह शोभनीय नहीं है.

प्रतुल ने कहा कि संघ ने कभी परिसीमन का विरोध नहीं किया है. संघ का स्पष्ट मानना है कि परिसीमन को इस तरीके से लागू करना चाहिए कि वह देश की एकता और अखंडता को मजबूत करें. संघ ने स्पष्ट किया है कि परिसीमन के कारण क्षेत्रीय असंतुलन और सांस्कृतिक पहचान को नजरअंदाज नहीं किया जाए.

प्रतुल ने कहा कि कई मौकों पर गृह मंत्री अमित शाह भी इन बातों को दोहरा चुके हैं कि परिसीमन से ना तो किसी राज्य के साथ अन्याय होगा और ना ही आनुपातिक आरक्षण किसी प्रकार से कम होगा. प्रतुल ने कहा ना तो परिसीमन की प्रक्रिया तय हुई है और ना उसका ड्राफ्ट सामने आया है. उसके बावजूद झामुमो की ओर से दिया गया बयान समझ से परे है.

प्रतुल ने कहा कि मणिपुर पर भी संघ के बयान को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गलत तरीके से पेश किया. संघ का मानना है कि पिछले 20 महीना से मणिपुर एक कठिन दौर से गुजर रहा है, लेकिन हाल में केंद्र के जरिये दिए गए प्रशासनिक एवं राजनीतिक फैसलों से आशा की उम्मीद जगी है. भाजपा की तरह संघ का भी मानना है कि मणिपुर में चल रहे विवाद का समाधान सभी समुदायों में विश्वास पैदा करके होगा.

प्रतुल ने कहा कि अब मणिपुर में हालात तेजी से बदल रहे हैं. सरकार चरणबद्ध तरीके से लंबे समय से बंद सड़क मार्गों को भी खोल रही है. ऐसा प्रतीत होता है कि झामुमो जनता को दिगभ्रमित करने के लिए ऐसे बयानों का सहारा ले रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *