![](https://scontent.fpat1-2.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/464574138_426142300522589_7051768616813690008_n.jpg?_nc_cat=102&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=BlPojAayi_gQ7kNvgFxNDdA&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-2.fna&_nc_gid=AGM1NzRaigsXgvloSaBdQoy&oh=00_AYDszaDXS8vmS7WQ7zOgNii5pXP0CrTpvQGpfoewIlFw-w&oe=67215C4B)
रांची : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर बड़ा जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सोरेन परिवार की बहू को लेकर बड़ा सवाल उठाया.
सिन्हा ने कहा कि सीता सोरेन के लिए जिस तरह से अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया गया, क्या इसी तरह का बयान दूसरी बहू कल्पना सोरेन के ऊपर इरफान अंसारी के देने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा चुप रहता. क्या, सोरेन परिवार इरफान अंसारी के इस बयान का खंडन करेगा. इरफान अंसारी के बयान पर झामुमो स्पष्टीकरण दे. उन्होंने कहा कि नामांकन के बाद इरफान अंसारी का बयान घोर आपत्तिजनक जनक है. यह उनकी मानसिकता को भी दर्शाता है.
सिन्हा शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा मानती है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को इरफान अंसारी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही चुनाव आयोग को भी इस बयान का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि चुनाव के दौरान भाषा की मर्यादा बनी रहे. उन्होंने कहा कि चुनाव में कोई प्रतिपक्ष इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करेगा तो हमारे कार्यकर्ताओं से शालीनता वाली व्यवहार की अपेक्षा भी ना करें. क्योंकि, आप यदि किसी को उकसाने की कोशिश करेंगे तो हमारे कार्यकर्ताओं ने चूड़ी नहीं पहन रखी है. इसका जवाब उन्हें सड़क पर भी देंगे जनता के बीच भी देंगे.
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव में उनके चेहरे को एक्सपोज करेंगे कि किस तरह से वे महिला विरोधी हैं. उनकी सोच क्या है. इस मामले में झामुमो की चुप्पी यह दर्शाती है कि किसी विशेष वर्ग के आने की वजह से उसकी घिग्घी बंध जाती है. कहीं ना कहीं सवाल के घेरे में झारखंड मुक्ति मोर्चा भी है. सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी आपत्ति दर्ज कराकर इस भाषा के लिए कहीं ना कहीं संदेश देने की आवश्यकता है कि महिलाओं का सम्मान सुरक्षित रहे. महिलाओं के प्रति जो आदर का भाव समाज में विद्यमान है, उसको यदि कोई धूमिल करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.