रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन साेमवार काे सदन के बाहर झामुमो विधायकों ने भी प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर भाजपा विरोधी नारे लगाए गये. सभी जेएमएम विधायकों के हाथों में तख्ती थी, जिसमें लिखा था कि झारखंड और झारखंडी विरोधी भाजपा हाय हाय, संथाल है वीरों की धरती जब अंग्रेजों को नहीं छोड़ा तो तुम्हारी क्या हस्ती. हेमंत है तो हिम्मत है. झारखंडी झुक कर जोहर करता है अस्तित्व पर बात आए तो हूल के साथ वार करता है. हेमंत को झुका ना सके तो झारखंड तोड़ने चल पड़े मिट जाओगे. कैसे लिया झारखंड लड़ के लिया झारखंड आदि स्लोगन लिखे हैं.
