रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने रांची के मोराबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष सातवें दिन बुधवार को हजारीबाग जिला संयोजक मंडली के मुख्य संयोजक संजीव बेदिया की अध्यक्षता में उपवास रखा. हजारीबाग जिला संयोजक मंडली के मुख्य संयोजक संजीव बेदिया ने कहा कि भाजपा अपनी जमीन खिसकती देख साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया है. इसके विरोध में गांव-गांव में लोगों में बहुत आक्रोश है. उपवास कार्यक्रम में भारी संख्या में हजारीबाग जिले से लोग आए हैं.
मुख्यमंत्री को केंद्र की भाजपा सरकार ने जेल में डालकर विकास कार्यों को बाधित करने का प्रयास किया
रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि बापू वाटिका के समक्ष हम बापू के अहिंसा के मार्ग को अपनाते हुए यहां शांतिपूर्वक तरीके से उपवास पर बैठे हैं. गांव-गांव में भी पंचायत स्तर पर हमारे कार्यकर्ता न्याय यात्रा एवं पम्फलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक कर बताने का भी प्रयास कर रहे हैं कि एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री को केंद्र की भाजपा सरकार ने जेल में डालकर विकास कार्यों को बाधित करने का प्रयास किया है.
उपवास कार्यक्रम में हजारीबाग जिला समिति के साथ रांची जिला समिति भी शामिल हुई. इस दौरान पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय सदस्य, जिला के पदाधिकारी, सभी वर्ग संगठनों और प्रखंडों एवं पंचायत के पदाधिकारी मौजूद रहे.