हजारीबाग : झारखंड मुक्ति मोर्चा का 44वां स्थापना दिवस समारोह संत कोलंबा कालेज के स्टेडियम में मंगलवार को मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य ने दीप जलाकर किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
विपक्षी पार्टी 1932 का बात कर रही, तय करे किसके साथ
मंत्री चंपई सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज विपक्षी पार्टी भाजपा 1932 का बात कर रही है. 1985 पर मिठाई और अबीर गुलाल खेलने का काम भाजपा कर रही थी. विपक्ष को यह तय करना होगा कि कि वे किसके साथ है.
शंभुलाल यादव ने कहा- हजारीबाग में हमारा संगठन मजबूत
जिला अध्यक्ष शंभुलाल यादव ने कहा कि हजारीबाग में हमारा संगठन मजबूत हुआ है. हम संगठन को और भी मजबूत करने के लिए प्रयासरत हैं. हमारी सरकार जन कल्याणकारी योजनों को गांव गांव तक पहुंचने का काम कर रही है, जिसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है.
कार्यक्रम को फागू बेसरा, विनोद पांडेय ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव नीलकंठ महतो ने किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.