![](https://scontent.fpat1-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/464635461_426115673858585_1325828655083485594_n.jpg?_nc_cat=103&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=QfUaLwY88u8Q7kNvgFE7jfd&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-1.fna&_nc_gid=AAWazvTGq33FgX5xhwRNywd&oh=00_AYD6Q8GWBZ-w-pZWE2jSXPcYkEOFIBTBu1GGTj73-UdpJw&oe=672148B3)
रामगढ़ : बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के उम्मीदवार बालेश्वर कुमार ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़कागांव विधानसभा में विस्थापन एक बड़ा मुद्दा है. इसके अलावा विकास सबसे अहम है. इन दो मुद्दों के अलावा अन्य स्थानीय मुद्दों पर जेएलकेएम चुनावी अभियान चल रही है. साथ ही कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में अंबा प्रसाद से जनता नाराज है. इस बार वहां की जनता जयराम महतो की पार्टी को समर्थन देने के लिए तैयार है.