
रांची : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जमशेदपुर में आयोजित स्टेट पैनल अंपायर की परीक्षा में रांची के शिवम् कुमार व वासिद खान ने परीक्षा पास करके स्टेट पैनल अंपायर बन गए है. जुलाई के महीने में रिटर्न परीक्षा ली गई थी, जिसमें शिवम् ने 60 में 55 और वासिद ने 56.5 अंक प्राप्त किए थे वहीं 18- 19 जनवरी को प्रैक्टिकल और वाइव का एग्जाम लिया गया. जिसमें शिवम् को 40 में से 35.75 और वासिद को 33.75 अंक प्राप्त हुआ.
इनकी सफलता पर रांची जिला क्रिकेट संघ के सचिव शैलेंद्र कुमार ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं सभी सीनियर और जूनियर अंपायर्स ने बधाई दी.