रांची : रांची लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ ने शनिवार को रांची के अलग-अलग स्थानों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. इनमें ठाकुरगांव, बुढमू, बूटी मोड, दस माइल चौक, हटिया, तुंबागुटू करमटोली, अमेठिया नगर नामकुम, टाटीसिलवे शामिल हैं. साथ ही 70 संगठनों के साथ बैठक भी की.
जनसंपर्क अभियान के तहत संजय सेठ ने कहा कि झारखंड के जल, जंगल और जमीन को गठबंधन की सरकार ने लूटा है. कांग्रेस और झामुमो गठबंधन की सरकार ने हर साल पांच लाख नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आई थी. स्टार्टअप के माध्यम से जब मोदी ने रोजगार के अवसर पैदा किया तो यही कांग्रेसी स्टार्टअप का मजाक उड़ाते थे. उन्होंने कहा कि आज वही कांग्रेस स्टार्टअप के माध्यम से रोजगार देने की बात कर रही है. इससे यह साबित होता है कि मोदी के कार्य को कांग्रेस भी गारंटी के रूप में मानती है.
सेठ ने कहा कि आदिवासियों की हितेषी होने का दम भरने वाली यह सरकार आजादी के 70 साल तक बिरसा मुंडा को वह सम्मान नहीं दिया जो नरेन्द्र मोदी ने दिया. मोदी ने उनके घर उलिहातू जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर जनजाति गौरव दिवस बनाने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया. यहां के जनजातीय बच्चों के लिए एकलव्य विद्यालय का निर्माण कराया.
सेठ ने कहा कि झारखंड की सरकार ने राज्य को लूट का चारगाह बना दिया. कुल मिलाकर वर्तमान स्थिति बहुत ही चिंताजनक है. इसलिए इस निकम्मी सरकार को हटाने के लिए और झारखंड में विकास की गंगा बहे इसके लिए भाजपा के पक्ष में 25 मई को मतदान करें.
कार्यक्रम में विधायक समरी लाल, महामंत्री नरेंद्र कुमार, स्वामी देवेंद्र प्रकाश, अशोक साहू, राजेश कुशवाहा, नीरज सहदेव, रितेश तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.