Home

एमएफएन कंटेंडर्स सीरीज में पहली बार झारखंड के सूरज और स्वास्तिक जलवा बिखेरने को तैयार


रांची, 19 अगस्त। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक इनडोर स्टेडियम में 22 से 24 अगस्त तक आयोजित होने वाली Matrix Fight Night (MFN) Contender Series में झारखंड के सूरज पाठक और स्वस्तिक कुमार पहली बार हिस्सा लेंगे।

MFN कंटेंडर सीरीज भारत में MMA (Mixed Martial Arts) के उभरते खिलाड़ियों को अवसर देने के उद्देश्य से शुरू किया गया एक खास फॉर्मेट है। यह एक तरह का “फीडर इवेंट” है, जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले फाइटर्स को MFN के मुख्य इवेंट “International Fight Night” में खेलने का मौका मिलता है। इसका संचालन बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ करते हैं।

यह प्रतियोगिता भारतीय MMA फाइटर्स के लिए एक लॉन्चपैड मानी जाती है, जहां से उन्हें UFC जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचने का अवसर मिल सकता है। इस इवेंट में जीतने वाले खिलाड़ियों को MFN के साथ प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है।

रांची मेन रोड स्थित 360° Sports Club में सूरज पाठक और स्वस्तिक कुमार कई वर्षों से कोच सुदामा वर्मा एवं मोहित कुमार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। बेहतर ट्रेनिंग के लिए उन्हें Crosstrain Sports Club, Delhi भी भेजा गया। अब ये दोनों खिलाड़ी MFN कंटेंडर सीरीज में उतरने वाले झारखंड के पहले खिलाड़ी बनेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *