खेलरांची

रोलर स्केटिंग में झारखंड के चमकते सितारे, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

रांची, 11 सितंबर — झारखंड के होनहार स्केटर्स को आज एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। मौके पर मौजूद राज्य के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि “जिस उम्र में बच्चे पेंसिल पकड़ते हैं, उस उम्र में हमारे राज्य के बच्चे सोने-चांदी के मेडल जीत रहे हैं—यह गर्व की बात है।”

झारखंड रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह का आयोजन स्मार्ट सिटी मंत्री आवास में किया गया, जहां हाल ही में संपन्न 9वीं रैंकिंग ओपन नेशनल चैंपियनशिप सहित अन्य राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

मंत्री ने कहा कि स्केटिंग रिंक के अधूरे निर्माण की जानकारी उन्हें पहले ही दी जा चुकी है, और वह स्वयं इस विषय पर पहल करेंगे। उन्होंने कहा, “अगर हमारे बच्चे इतनी कम उम्र में इतना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, तो उन्हें सही प्रशिक्षण और संसाधन देने की जरूरत है। हम उन्हें ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ और रेजिडेंशियल ट्रेनिंग में शामिल करने की दिशा में काम करेंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का प्रयास रहेगा कि रोलर स्केटिंग जैसे खेलों को भी वह मान्यता और समर्थन मिले, जो अभी तक पारंपरिक खेलों को मिलता रहा है।

खेलों से भी बन सकता है सुनहरा भविष्य
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने स्पष्ट किया कि सरकार अब यह विचार कर रही है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति दी जाए। उन्होंने कहा, “हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे IAS-IPS बनें, लेकिन खेलों से भी सफलता की राह निकलती है। अगर किसी बच्चे में खेल की प्रतिभा है, तो सरकार उसका भविष्य संवारने को तैयार है।”

उन्होंने रोलर स्केटिंग संघ की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और राज्य को नई खेल प्रतिभाएं मिलती हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:

संरक्षक फादर अजित खेस
श्री अभिषेक सिंह राठौर
अध्यक्ष श्री विकास सिंह
सचिव श्री सुमित शर्मा
कोषाध्यक्ष श्री जय प्रकाश गुप्ता
उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता

सम्मानित खिलाड़ी:

हर्ष राज खलखो (रांची): 100 मीटर रेस में स्वर्ण पदक
कृतिका कुजूर (रांची): 100 मीटर रेस में स्वर्ण पदक
आदित्य रंजन (रांची): 100 मीटर और 500 मीटर रेस दोनों में स्वर्ण पदक
नव्या बर्नवाल (धनबाद): 100 मीटर रेस में स्वर्ण और 1-लैप व 500 मीटर रेस में रजत पदक
रुद्रांश शर्मा (धनबाद): 500 मीटर रेस में स्वर्ण और 100 मीटर रेस में रजत पदक
आरव यादव (हजारीबाग): 100 मीटर रेस में रजत पदक

अन्य सम्मानित सदस्य:

राजेश कुमार राम (झारखंड मुख्य कोच)
प्रदीप खलखो (झारखंड स्केटिंग कोच)
अरुण कुमार यादव (सचिव हजारीबाग)
दीपेंद्र कुमार (रांची)
सुमंत कुमार(स्केटबोर्ड कोच)
सुषमा टोप्पो (नेशनल रैफरी)
हेमा टोप्पो(नेशनल खिलाड़ी)

आउटरीच प्रोग्राम:

रोलर स्केटिंग संघ खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ आउटरीच प्रोग्राम के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े खिलाड़ियों को उच्च शिक्षा के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने से लेकर आने-जाने एवं रहने तथा अन्य आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

झारखंड रोलर स्केटिंग एसोसिएशन का लक्ष्य:

झारखंड में रोलर स्केटिंग को बढ़ावा देना और युवा प्रतिभाओं को एक मजबूत मंच प्रदान करना ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *