भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवम झारखंड साइकलिंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में सिदो कान्हु वेलोड्रम स्टेडियम खेलगांव रांची में 75वां सीनियर महिला एवं पुरुष, 52वां जूनियर, 38वां सब जूनियर बालक एवं बालिका राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन झारखंड की सरिता ने जीता टीम स्प्रिंट में स्वर्ण पदक.
![](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2023/12/cycling1-1024x768.jpg)
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री पेयजल एवम स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार मिथिलेश कुमार ठाकुर, पद्मश्री श्री मुकुन नायक, मुनचुन राय, एशियन साइकिलिंग कन्फेडरेशन के सेक्रेटरी सरदार ओमकार सिंह, झारखंड ओलंपिक संघ कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, अनिल कुमार, अम्लान कुसुम सिन्हा उपस्थित थे. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पदक विजेता खिलाड़ियों को को मेडल पारंपरिक सॉल एवं चैंपियन की जर्सी प्रदान की. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए पद्मश्री श्री मुकुन नायक सर उन्होंने भी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किए एवं एशियाई साइकलिंग महासंघ के महासचिव ओंकार सर भी उपस्थित हुए.
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
![](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2023/12/cycling2-1024x768.jpg)
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेन्द्र पाठक, उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, झारखंड साइकलिंग संघ के उपाध्यक्ष सुजीत कुमार, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, दिवाकर सिंह, राजेश कुमार यादव, दिलीप गुप्ता, जीतेंद्र महतो, नरेश कुमार, चंद्र बहादुर सिंह, राजकुमार मेहता, सोमित्रों बोराल,अनीता कुमारी, मो. दानिश आदि का योगदान रहा.