झारखंड की मॉडर्न पेंटाथलॉन टीम गोवा नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने के लिए रवाना

खेल झारखण्ड

रांची : नेशनल गेम्स गोवा-2023 में हिस्सा लेने के लिए झारखंड की मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन ऑफ झारखंड की राज्य टीम रविवार को राष्ट्रीय खेल गोवा के लिए रवाना हो गई. शशिकांत पांडेय ने बताया कि मॉडर्न पेंटाथलॉन प्रतियोगिता 26 से 29 अक्टूबर तक गोवा में आयोजित होगी, जिसमें लेजर रन (रनिंग शूटिंग) 26 अक्टूबर को, ट्रायथल (दौड़ शूटिंग तैराकी) 27 अक्टूबर को, बायथल (दौड़ तैराकी) 28 अक्टूबर को, टेट्राथलॉन (तैराकी, निशानेबाजी, तलवारबाजी, दौड़) 29 अक्टूबर को आयोजित होगी.

झारखंड के इस दल में शामिल खिलाड़ी

  • लेजर रन में विराट कुमार राय, रोशन कुमार यादव, शोभा महतो, काजल कुमारी.
  • ट्रायथल में अभी कुमार चौधरी, सामिया कुमारी.
  • बायथल में प्रेम कुमार महतो, अनुप मुंडा, नंदलाल राय, सामिया कुमारी, मोनिका कुमारी.
  • टेट्राथलॉन में शामिल खिलाड़ी -विकास कुमार गोप, प्रेम कुमार महतो, अनुपमूंद शामिल हैं.
  • टीम मैनेजर- रणवीर सिंह, हेड कोच- शिवा कुमार महतो, स्विमिंग कोच- उमेश कुमार पासवान, टी
  • ऑफिशियल- अभिषेक कुमार पांडे टीम में शामिल हैं.

खिलाड़ियों को इन्होंने दी बधाई

झारखंड दल को खेल निदेशक सुशांत गौरव, झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉक्टर मधु कांत पाठक, झारखंड दल प्रमुख शिवेंद्र दुबे, राज्य संघ के अध्यक्ष एस के पांडे, महासचिव शैलेंद्र पाठक, एवं धनबाद जिला मॉडर्न पेंटाथलॉन संघ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद महतो महासचिव साकेत मुखर्जी, दिनेश यादव, ब्रह्मदेव यादव, अभिषेक कुमार पांडे, कौशल सिंह, संतोष सिंह, धनंजय, गौतम, आशीष जायसवाल, मुरारी बरनवाल, राजीव श्रीवास्तव व धनबाद पब्लिक स्कूल के खेल शिक्षक शशिकांत पांडे अन्य सभी संघ के अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *