झारखंड का सबसे बड़ा श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम मंदिर का उद्घाटन 5 जनवरी को

यूटिलिटी

रांची : राजधानी रांची मे कटहल मोड़ रोड पर पुंदाग मे झारखंड राज्य का सबसे बड़ा राधा कृष्ण का मंदिर का उद्घाटन एवं श्री राजश्यामा जी (राधा कृष्ण) मंदिर की पूजा पधरावणी (प्राण प्रतिष्ठा) 5 जनवरी 2025 को होने जा रहा है. श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल निर्मल जालान, सचिव मनोज चौधरी एवं मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित प्रेस वार्ता मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम मंदिर का शुभारंभ 5 जनवरी दिन रविवार को प्रातः 10 बजे ट्रस्ट के संस्थापक एवं संरक्षक संत शिरोमणि श्री श्री 1008 स्वामी श्री सदानंद जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया जाएगा.

 इस अवसर पर प्रणामी समाज के 20 संत- महात्मा उपस्थित रहेंगे. वृंदावन से संत शिरोमणि डॉ स्वामी सदानंद महाराज एवं सिलीगुड़ी से परम पूज्य मोहन प्रियाचार्य महाराज के सानिध्य में संपूर्ण पूजन अनुष्ठान होगा. तथा शहर के 1500 से भी अधिक गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. तथा झारखंड के साथ-साथ दूसरे राज्यों से भी भक्तगण पधार रहे हैं. इस पूजा पधरावणी के मुख्य यजमान सरिता- विजय अग्रवाल (सुपुत्र श्रीमती विद्या देवी अग्रवाल- स्व० दौलत राम अग्रवाल) होंगे.

5 जनवरी से यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के सौजन्य से श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम मंदिर बना है. तथा इस मंदिर का निर्माण 7 वर्षों मे पूर्ण हुआ है. लगभग 30 डिसमिल भूखंड पर मंदिर का निर्माण हुआ है जिसकी ऊंचाई 40 फीट और लंबाई 80 फिट है. निर्माण 3500 वर्ग फीट में किया गया है. मंदिर राजस्थान के संगमरमर सफेद पत्थर एवं टाइल्स से मंदिर बना है. यह झारखंड में सबसे बड़ा श्री राधा कृष्ण का मंदिर है.श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम मंदिर में श्री कृष्ण की जन्म से लेकर महाभारत काल तक की झांकियां दिखाई गई है.

मंदिर के मुख्य द्वार के ऊपर गोवर्धन पर्वत उठाएं भगवान श्री कृष्ण की वृहद प्रतिमा है. तो दूसरे द्वार में भगवान श्री कृष्ण की गोपियां के संग रासलीला करते भगवान सुदर्शन की प्रतिमाएं है. मंदिर में ग्रंथ भगवान के वस्त्र, मुकुट, मुरली, आदि की पूजा की जाएगी. मंदिर के पहले तल्ले पर सद्गुरु कृपा अपना घर सत्य प्रेम सभागार बनाया गया है जहां मानसिक रूप से कमजोर एवं निराश्रय और दिव्यांग प्रभु जी की सेवा की जाती है. वहां उन्हें आश्रय दिया गया है तथा भोजन, इलाज की निःशुल्क व्यवस्था की गई है. अभी इस अपना घर में 32 जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है. ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य सिर्फ सेवा कार्य करना है. समय-समय पर ट्रस्ट द्वारा गरीबों को कंबल वितरण, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, तथा अन्य कई जन कल्याणकारी कार्य किए जाते हैं. मंदिर परिसर में विगत 182 सप्ताह से लगातार प्रत्येक रविवार को निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. तथा प्रत्येक सप्ताह 1000 से 1500 लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है. मंदिर के शुभारंभ एवं श्री राज श्यामा जी की पूजा पधरावनी प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रीमद् भागवत सार कृष्ण अमृत कथा होगा. जिसमें परमहंस संत शिरोमणि श्री सदानंद जी महाराज श्रीमद् भागवत सार कृष्ण अमृत कथा तथा परम पूजनीय श्री मोहन प्रियाचार्य जी महाराज के मुखारविंद से तारतम वाणी तथा अन्य महात्माओं के द्वारा दिव्य प्रवचन होगा. तथा 5 जनवरी से 8 जनवरी तक चार दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा वाणी चर्चा एवं बीतक कथा श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम मंदिर में दोपहर 2 बजे से 5  बजे तक होगा,इस आयोजन के आयोजक एवं व्यवस्थापक श्री कृष्ण प्रणामी सेवा समिति है.

प्रेस वार्ता में- मनीष जालान, सुरेश चौधरी, नवल अग्रवाल चिरंजी लाल खंडेलवाल, वेंकट गाड़ोदिया, सज्जन पाड़िया, पूरणमल सर्राफ, विशाल जालान, अजय खेतान, ओम सरावगी, अमित पोद्दार, अशोक लाठ, गोविंद अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, जयप्रकाश मित्तल, दीपक चौधरी, नंदू चौधरी, मनीष सोनी, दीपेश निराला, नितिन मोदी, निर्मल छावनिका, प्रभास गोयल, प्रेमचंद श्रीवास्तव, मोहनलाल खंडेलवाल, विष्णु सोनी, शिव भगवान अग्रवाल, सुनील पोद्दार, सुरेश अग्रवाल, सुरेश भगत, आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *