कोडरमा : राज्य की कोडरमा लोकसभा सीट पर चुनावी समीकरण पांच वर्ष पहले की तुलना में काफी बदल गये हैं. भाजपा की अन्नपूर्णा देवी को जीत बरकरार रखने के लिए ज्यादा जोर लगाना पड़ रहा है. क्योंकि, इंडिया गठबंधन की चुनौती भी बढ़ती जा रही है. चुनाव विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा और इंडिया गठबंधन के बीच लड़ाई को निर्दलीय जयप्रकाश वर्मा के त्रिकोणीय बनाने से भाजपा को अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.
वर्ष 2019 में 04 लाख 50 हजार वोटों से जीतीं अन्नपूर्णा देवी
केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद अन्नपूर्णा देवी कोडरमा लोकसभा सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रही हैं. साल 2019 में राजद से भाजपा में शामिल हुईं अन्नपूर्णा देवी ने तब झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को 04 लाख 50 हजार वोटों से पराजित किया था. विधानसभावार स्थिति का आकलन करें तो गांडेय विधानसभा क्षेत्र से अभी हो रहे उप चुनाव में कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रही हैं, जिसका प्रभाव लोकसभा चुनाव पर भी दिखेगा.
यहां से भाजपा विधायक रह चुके जयप्रकाश वर्मा ने पिछली बार अन्नपूर्णा देवी के लिए वोट मांगे थे लेकिन इसबार वे खुद लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी हैं. बगोदर विधायक विनोद सिंह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं तो बगोदर में उनकी मजबूती स्वाभाविक है. धनवार विधानसभा क्षेत्र में भी भाकपा माले की मजबूत पकड़ रही है. झामुमो और अन्य दलों के साथ से यह पकड़ और मजबूत हो गयी है. जमुआ में भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी, भाकपा माले के विनोद सिंह और निर्दलीय जयप्रकाश वर्मा तीनों की मजबूत पकड़ दिखती है.
बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में पिछली बार 2019 में तत्कालीन विधायक जानकी यादव और वर्तमान विधायक अमित यादव दोनों ने भाजपा के लिए वोट मांगे थे और यहां भाजपा को बड़ी बढ़त दिलायी थी लेकिन जानकी यादव कुछ दिन पहले ही भाजपा को छोड़कर झामुमो में शामिल हो चुके हैं. अब बात करें कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की तो स्वाभाविक रूप से भाजपा यहां आंकड़ों में मजबूत दिखती है. यहां से भाजपा की डॉ नीरा यादव विधायक हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में जिला परिषद की अध्यक्ष रहीं शालिनी गुप्ता ने भी भाजपा के लिए वोट मांगे थे. इस बार आजसू में होते हुए भी वह भाजपा के पक्ष में नहीं दिख रही हैं.
क्या कहते हैं प्रत्याशी
चुनाव प्रचार में अन्नपूर्णा देवी ने लोगों से कहा कि आपका हर वोट देश की तरक्की के लिए होगा. हर वोट महिलाओं एवं देश की सुरक्षा के लिए होगा. आपका हर वोट देश के सम्मान के लिए होगा, जो नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करेगा. उन्होंने जीत के दावे किए.
विनोद सिंह ने कहा कि भाकपा माले आप लोगों के हर न्याय के साथ खड़ी रहेगी. कभी यहां की समस्याओं को लेकर वर्तमान सांसद मुखर नहीं रहीं. लोगों ने उन्हें अवसर दिया तो क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. यह भी कहा कि इस बार कोडरमा बदल रहा है. जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि कोडरमा में जनता इस बार बदलाव चाहती है. पिछले पांच साल में इलाके में विकास का कोई काम नहीं दिखता है. माईका, पत्थर उद्योग ठप है और लोग परेशान हैं. चुनाव में उन्हें हर तबके का साथ मिल रहा है.