झारखंड के प्रथम डीजीपी शिवाजी महान कैरे का निधन

राँची

रांची : झारखंड के प्रथम डीजीपी शिवाजी महान कैरे का सोमवार को निधन हो गया. वह 1967 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. कैरे के निधन पर पुलिस मुख्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड पुलिस के सेवानिवृत और वर्तमान आईपीएस अधिकारियों ने उनके साथ बीताए गये समय को सहकर्मियों के साथ साझा किया.

12 नवम्बर 2000 को झारखंड राज्य का प्रथम पुलिस डीजीपी बनने का गौरव प्राप्त हुआ

उल्लेखनीय है कि 11 जून 1945 को उत्तर प्रदेश में जन्मे कैरे ने गणित विषय के साथ स्नातकोत्तर तक की शिक्षा प्राप्त की. शिक्षा के क्षेत्र में विलक्षण प्रतिभा के कारण वर्ष 1967 में इनका चयन भारतीय पुलिस सेवा में हुआ. उन्हें बिहार कैडर आवंटित किया गया. झारखंड राज्य के स्थापना काल के दौरान इन्हें 12 नवम्बर 2000 को झारखंड राज्य का प्रथम पुलिस डीजीपी बनने का गौरव प्राप्त हुआ. इसके बाद इन्हें महानिदेशक निगरानी के पद पर स्थानांतरित किया गया, जहां से वह नवम्बर 2002 तक कार्यरत रहे. इसके बाद इन्हें महानिदेशक सह महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा बनाया गया. जहां कैरे वर्ष 2004 तक अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया. दोबारा इन्हें वर्ष 2004 में झारखंड का डीजीपी एवं पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *