रांची : दिनांक 31/12/24 से 02/01/25 तक उत्तर प्रदेश के जमानियां, गाजीपुर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित 26वीं राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की सब जूनियर बालिका टीम ने अपने पहले लीग मैच में आंध्र प्रदेश को सीधे सेटो में 2-0 से हराया. वहीं दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
अपने क्वार्टर फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ को 2–0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. फिर सेमीफाइनल मैच में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही तेलंगाना टीम को 2–0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फिर संघर्षों एवं रोमांच से भरे फाइनल मैच में महाराष्ट्र से 2–1 से हार कर रजत पदक अपने नाम किया.
वहीं झारखंड सब जूनियर बॉयज टीम ने अपने पहले लीग मैच में आंध्र प्रदेश को सीधे सेटों में 2-0 से हराया. वहीं दूसरे मैच में मध्य प्रदेश को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. अपने क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तराखंड को 2-0 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
फिर सेमीफाइनल के अपने कांस्य पदक मैच में जीत की प्रबल दावेदार मानी जानी जा रही महाराष्ट्र की टीम को 2–0 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया. वहीं झारखंड की जुनियर बॉयज और गर्ल्स टीम ने भी क्वार्टर फाइनल तक अपना सफर तय किया.
टीम को जीत की दहलीज तक ले जाने में मुख्य कोच दीपक कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही. झारखंड टीम की जीत पर समाजसेवी जगदीश सिंह जग्गू, पूर्वी सिंहभूम के सचिव अरशद अली, रांची जिला के दीपक वर्मा, अंश वर्मा एवं टेनिस वॉलीबॉल के सभी जिला सचिव ने जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभाकामनाएं दी. उक्त जानकारी निस वॉलीबॉल असोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव सचिव ब्रजेश गुप्ता ने दी.
टीम इस प्रकार है
सब जूनियर बालक वर्ग :- कांस्य पदक
रीहन कुमार(कप्तान), अंशु प्रसाद, आदर्श तिवारी, आशीष राज, अरशद अली, जाफर अली, दीपक कुमार शामिल हैं
सब जूनियर बालिका वर्ग :- रजत पदक
दीक्षा राज(कप्तान), मुस्कान कुमारी, आराध्या कुमारी, हर्षिता भारद्वाज सभी सरायकेला खरसांवा से, खुशबू तिग्गा, मनीषा कुमारी कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय बूरमु टीम की प्रशिक्षिका सृष्टि कुमारी शामिल है.