झारखंड की बसंती ने राष्ट्रीय ओपन अंडर 23 एथलेटिक्स में 5000 मीटर में जीता कांस्य पदक

खेल झारखण्ड

रांची : भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली एवं पश्चिम चंडीगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, चंडीगढ़ में संपन्न राष्ट्रीय ओपन अंडर 23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन पूर्वी सिंहभूम की बसंती कुमारी ने 5000 मीटर में 16:57.48 सेकेंड का समय लेते हुए कांस्य पदक जीता. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक उत्तरप्रदेश की नेहा पवार एवं रजत महाराष्ट्र की प्राजक्ता ने जीता.

इन्होंने दी बधाई

इस चैंपियनशिप में झारखंड के एथलीटों ने दो रजत एवं तीन कांस्य पदक जीते. इस उपलब्धि पर झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक, सचिव सीडी सिंह, एसके पांडेय, डॉ प्रभात शंकर, बिनोद कुमार सिंह, आलोक मिश्रा, आशीष झा, शाशांक भूषण सिंह समेत संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *