झारखण्ड वुशु टीम पंजाब पहुंची, 24वीं सब जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में लेगी भाग

यूटिलिटी

Ranchi  : 41 सदस्यों वाली झारखण्ड वुशु टीम पंजाब के तरण तारण, होसियारपुर में प्रारम्भ हो रहें सब 24वीं सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंची. यह प्रतियोगिता दिनांक 2 से 6 दिसंबर तक चलेगी.

इस प्रतियोगिता में झारखण्ड के निम्न खिलाडी भाग ले रहें है

बालक वर्ग : रोहित गंझु, शिवम उरांव, निखिल उरांव, अर्जुन उरांव, नीमय सिंह, नरेंद्र, नायर शान अहमद, हर्ष कुमार, उमेश बेदिया, उमाकांत कुमार, अनेश गोप, गौरव कुमार, श्रवण कुमार, इशांत कुमार बास्के, धनश्याम कुमार

बालिका वर्ग

मान्या कुमारी, सौम्या कुमारी, अर्पिता सिंह, आरोही सिंह, पंखुरी सारदा, महक कुमारी, प्रगति निधि सोय, जानवी कुमारी, अनुष्का कुमारी, आरुषि कुमारी, एंजेल तिर्की, श्रुति कुमारी, वंदना कुमारी, वाणी कुमारी, प्राची कुमारी, विद्या कुमारी, शोभा कुमारी, सोनका कुमारी, फूल कुमारी, रूबी असुर, ईशा कुमारी, आहना सिंह, सरस्वती कुमारी.

कोच : दीपक गोप

रत्नेश कुमार गुप्ता

मैनेजर : बासुदेव टोप्पो

झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा (राज्य सभा सांसद) सहित डॉ. कविता सिंह, मिथलेश साहू, डॉ अंशु साहू, चंचल भट्टाचार्य, कुमुद प्रसाद साहू, उदय साहू, शैलेन्द्र कुमार, मनोज कुमार महतो, मनोज साहू, शशिकांत पांडे, रज़ि अहमद, गोकुलनंद मिश्रा, वाहिद अली, आज़ाद पाठक, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार, दीपक गोप, आशीष गोप, अमासी बारला, संजय मंडल, कार्तिक राम, दिनेश यादव, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, प्रतिमा कुमारी, बिमला टोप्पो, सुशांति तोपनो, काजल किरण, मृतुन्जय कुमार राय, शिवेंद्र दुबे आदि ने झारखण्ड दल की सफलता की कामना की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *