पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रारंभ हुई 22वी जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड टीम पटना पहुंची. आज इस प्रतियोगिता के पहले ही दिन शिवम उरांव ने खाता खोला और कांस्य पदक जीता.
झारखंड वुशु दल में कुल 30 खिलाड़ी और 4 अधिकारी
पटना पहुँचे झारखंड वुशु दल में कुल 30 खिलाड़ी और 4 अधिकारी शामिल है. यह प्रतियोगिता दिनाँक 11 अगस्त तक चलेगी. इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के विभिन्न इकाइयों के तकरीबन 1100 खिलाड़ी और अधिकारी भाग ले रहे हैं.
ये खिलाड़ी ले रहे भाग
सूमो कुमारी, इभा कुमारी, तनु कुमारी, विक्रम कुमार गंझू, प्रिंस कुमार महतो, अनित मुंडा, एल प्लेटोदिप सिंह, प्रिया गाड़ी, कोमोला कुमारी, रोशनी कुमारी, शीतल कुमारी, शिवम उरांव, त्रिवेणी मिंज, अंशिका साहू, यमुना लोहार, आरती कुमारी, सुमन सुरभि उरांव, जुली कुमारी, अमन अंसारी, आरिफ हुसैन, रोहित कुमार महतो, सुंदरम तिग्गा, समीर भुइयां, ज्ञान गौरव, यश कुमार दत्ता, राज कुमार, त्रिलोचन बेदिया, फणीभूषण बेदिया, जितेंद्र महतो.
इन्होंने दी शुभकामनाएं
झारखंड वुशु एसोसिएशन के पदाधिकारियों डॉ प्रदीप वर्मा, डॉ कविता सिंह, चंचल भट्टाचार्य, डॉ अंशु साहू, शशिकांत पांडे, गोकुलानंद मिश्र, रज़ि अहमद, उदय साहू, शैलेन्द्र कुमार, मनोज साहू, प्रियदर्शी अमर, रत्नेश कुमार, शैलेन्द्र दुबे, दीपक गोप, शिवेंद्र दुबे, अमरेन्द्र द्विवेदी आदि ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है.