झारखण्ड वुशु एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न

यूटिलिटी

राँची : आज यहाँ सरला बिरला स्कूल के सभागार में झारखण्ड वुशु एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हो गयी. झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री प्रदीप कुमार वर्मा की  अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में झारखण्ड वुशू एसोसिएशन के करकारिणी समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.

इस अवसर पऱ प्रेसिडेंट प्रदीप वर्मा ने सभी का स्वागत किया औऱ पहले ट्राइबल वुशू ट्रेनिंग कैंप औऱ प्रतियोगिता की घोषणा की.  उन्होंने कहा कि ट्राइबल वुशू खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन प्रशिक्षण अवसर उपलब्ध करने के लिए यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाएगा. इसमें प्रत्येक जिले से 2 महिला औऱ 2 पुरुष खिलाडी शामिल किये जायेंगे.

यह तय किया गया की सत्र 2025-26 की सभी प्रतियोगिता नेशनल प्रतियोगिता के आधार पऱ आयोजित की जाएंगी. इस मीटिंग मे प्रशिक्षण पऱ ज्यादा ध्यान देने औऱ वुशू खेल के प्रत्येक जिले मे विकसित करने का निर्णय लिया गया. यह तय किया गया की प्रत्येक जीला  वुशु एसोसिएशन को जिला स्तरीय प्रतियोगिता करना अनिवार्य होगा.

इस अवसर पऱ पिछले प्रतियोगिताओं मे पदक जितने वाले खिलाड़ियों ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों से मुलाक़ात की, यह तय किया गया  की सत्र 2024-25 के सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह अप्रैल के प्रथम सप्ताह मे आयोजित किया जाएगा.

इस बैठक मे झारखण्ड वुशू एसोसिएशन के लाइफ मेंबर, एग्जीक्यूटिव मेंबर औऱ रेगुलर मेम्बरशिप के ऊपर चर्चा की गयी औऱ इस हेतु एक समिति का गठन डॉ मुकुंद मेहता के अध्यक्षता मे किया गया औऱ प्रियदर्शी अमर, मिथलेश साहू,शिवेन्द्र दुबे, उदय साहू इसके सदस्य बनाये गए. इस मीटिंग मे झारखण्ड मे वुशू के विकास के लिए इसके जोनल कमिटी के ग़ठन का निर्णय लिया गया

इनकी रही उपस्थिति :

  • प्रदीप कुमार वर्मा – प्रेसिडेंट
  • मिथलेश साहू -वाईस प्रेसिडेंट
  • डॉ कविता सिंह -वाईस प्रेसिडेंट
  • गोकुलानंद मिश्रा -वाईस प्रेसिडेंट
  • प्रोफेसर मुकुंद मेहता -वाईस चेयरमैन
  • शैलेन्द्र दुबे -महासचिव
  • रत्नेश कुमार -कोषाध्यक्ष
  • आशेष गोप – जॉइंट सेक्रेटरी
  • राजकुमार जैन -वाईस प्रेसिडेंट
  • शैलेन्द्र कुमार-वाईस प्रेसिडेंट
  • संजय मंडल–कार्यकारिणी सदस्य
  • अमासी बारला –कार्यकारिणी सदस्य
  • कार्तिक राम -कार्यकारिणी सदस्य
  • मनोज कर्मकार -विशेष आमंत्रित सदस्य
  • सुशांति तोपनो-कार्यकारिणी सदस्य
  • बिमला टोप्पो -कार्यकारिणी सदस्य
  • प्रियदर्शी अमर -डायरेक्टर
  • शिवेंद्र दुबे -डायरेक्टर
  • उदय साहू -डायरेक्टर

इसके अलावे वाईस प्रेसिडेंट वाहिद अली औऱ रज़ि अहमद ऑनलाइन रूप से उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *