रांची : रांची के विकास कच्छप ने U-17 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई किया. हरियाणा में हुए ट्रायल में विकास कच्छप ने क्वालिफाई किया. जॉर्डन में 19 से 25 अगस्त के बीच U17 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप होगी. झारखंड के पहले पुरुष पहलवान जो विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. विकास कच्छप JSSPS के प्रशिक्षु है.
झारखंड के पहलवान विकास कच्छप के विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में चयनहोने पर, झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष-श्री जीशान कमर, (भा.प्र.से.), अभिभावक-के रवि कुमार, (भा.प्र.से.), भोलानाथ सिंह, महासचिव-रजनीश कुमार, बिजय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, प्रशिक्षक-राजीव रंजन एवं सभी जिला कुश्ती अध्यक्ष/ सचिव एवं झारखंड राज्य कुश्ती परिवार एवं खेल विभाग झारखंड तथा JSSPS के पदाधिकारीयों द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी गई.