झारखंड महिला टीम ने पंजाब को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
काकीनाडा (आंध्र प्रदेश), 9 अगस्त । झारखंड सब-जूनियर पुरुष टीम को कल पंजाब से मिली हार का बदला आज झारखंड महिला टीम ने शानदार अंदाज में लिया। 15वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2025 के क्वार्टर फाइनल में झारखंड ने पंजाब को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
लगातार 15वें साल सेमीफाइनल में झारखंड
1 अगस्त से 12 अगस्त तक आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में आयोजित इस चैंपियनशिप में झारखंड महिला टीम 2011 से लगातार हर वर्ष सेमीफाइनल में जगह बना रही है।
मैच का रोमांच
- मैच के 6वें मिनट में पंजाब ने पहला गोल कर 1-0 की बढ़त ली।
- 7वें मिनट में स्वीटी डुंगडुंग ने फील्ड गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर किया।
- 22वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर शांति कुमारी ने गोल कर झारखंड को 2-1 की बढ़त दिलाई।
- 46वें मिनट में रोशनी आईंद ने एक और गोल दागकर स्कोर 3-1 कर दिया, जो अंत तक बरकरार रहा।
बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए झारखंड की रजनी केरकेट्टा को बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बधाई और शुभकामनाएं
झारखंड के सेमीफाइनल में पहुंचने पर हॉकी झारखंड और खेल विभाग के पदाधिकारियों ने टीम को बधाई दी और सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाएं दीं।
