राँची : झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 टूर्नामेंट में शनिवार को पहला मैच मलेशिया और थाईलैंड के बीच खेला गया. मैच में मलेशिया ने थाईलैंड को 1-0 से हराया. इस चैंपियनशिप में मलेशिया पांचवें और थाईलैंड छठे स्थान पर रहा.
पूरे मैच में मलेशिया को कुल 10 पेनाल्टी कॉर्नर मिले
मैच के पहले क्वार्टर के पहले मिनट में ही थाईलैंड की नुरमैजातुल सैफी ने थाईलैंड के खिलाफ पहला गोल किया. पूरे मैच में मलेशिया को कुल 10 पेनाल्टी कॉर्नर मिले. वहीं थाईलैंड को दो पेनाल्टी कॉर्नर का अवसर मिला. इस तरह मलेशिया एक गोल के साथ विजेता बना.