रांची : झारखंड में भीषण गर्मी के सितम से लोग परेशान हैं. तेज धूप अब झुलसाने लगी है. बढ़ती तपिश से पसीने छूट रहे हैं. ऐसे में लोगों को अब बारिश की दरकार है. हालांकि, रांची स्थित मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना जतायी है.
रांची समेत आसपास के जिलों में अभी राहत नहीं
रांची मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने रविवार को बताया कि रांची समेत आसपास के जिलों में गर्मी से राहत अभी नहीं मिलने वाली है. उन्होंने बताया कि रांची में 15 मई से 20 मई तक आंशिक बादल छाए रहेंगे. राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. अगले दो से तीन दिन में धीरे- धीरे (2-3) डिग्री की वृद्धि हो सकती है.
संथाल परगना के लोगों को राहत की उम्मीद
पूर्वानुमान के मुताबिक इस गर्मी से संथाल परगना के लोगों को राहत मिल सकती है. 16 से 18 मई तक संथाल परगना के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं. इसका असर कोल्हान के कुछ हिस्सों में भी हो सकता है. राजधानी और आसपास के इलाकों में 18 मई तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान बारिश का अनुमान नहीं है.
15 जिलों में तापमान 35 डिग्री के पार
मौसम विभाग केंद्र के अनुसार राज्य के 15 जिले ऐसे हैं, जहां का तापमान 35 डिग्री के पार हो गया है. इनमें रांची, जमशेदपुर, डाल्टनगंज, बोकारो, देवघर, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा, पाकुड़, रामगढ़, साहिबगंज, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम हैं.