नये साल में झारखंड को मिलेंगे 15 IAS अधिकारी

यूटिलिटी

Ranchi : नये साल में झारखंड को 15 आईएएस अधिकारी मिलेंगे. इसमें राज्य प्रशासनिक सेवा से नौ और गैर प्रशासनिक सेवा के छह अफसरों को आईएएस संवर्ग में प्रोन्नति दी जानी है. इसके बाद आईएएस अफसरों की संख्या 173 हो जायेगी. वर्तमान में झारखंड में 158 अफसर ही कार्यरत हैं. जबकि पदों की स्वीकृत संख्या 224 है. इस बार झारखंड प्रशासनिक सेवा से नौ अफसरों को आईएएस संवर्ग में प्रोन्नति मिलेगी. इसमें से सात अफसरों ने अपना एनओसी दे दिया है जानकारी के अनुसार, जिन अफसरों को आईएएस संवर्ग में प्रोन्नति दी जानी है. उनमें सुधीर बाड़ा, अनिल कुमार तिर्की, शैल प्रभा कुजूर, संदीप कुमार, पशुपतिनाथ मिश्र, राजकुमार गुप्ता, नीलम लता, सुधीर दास और संजय कुमार के नाम शामिल हैं.

गैर प्रशासनिक सेवा से आईएएस संवर्ग में प्रोन्नति के लिए यूपीएससी को सौंपी सूची
इधर, राज्य सरकार ने गैर प्रशासनिक सेवा से आईएएस संवर्ग में प्रोन्नति के लिए अफसरों के नामों की सूची यूपीएससी को सौंप दी है. ये प्रोन्नति 2020-2021 और 2021-22 के बैकलॉग सहित कुल छह पदों पर दी जायेगी. राज्य सरकार द्वारा यूपीएससी को भेजी गयी सूची में समाज कल्याण से सात, शिक्षा से तीन, पथ निर्माण से तीन, श्रम विभाग से दो, वाणिज्य कर विभाग से एक, स्वास्थ्य से एक, कृषि से एक, जरेडा से एक, कैबिनेट से एक और आईपीआरडी से एक अफसर के नाम हैं भेजे गये अफसरों के नामों में राजेश प्रसाद, सुमंत तिवारी, विकास कुमार, विजय कुमार सिन्हा, प्रीति रानी, एसपी सिन्हा, धनंजय कुमार सिंह, विजय कुमार सिन्हा, आनंद, अलका जायसवाल, शिवेंद्र कुमार, कंचन सिंह, सीता पुष्पा और दीपक सहाय का नाम भी शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *