रांची : झारखंड में तपती गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. धीरे- धीरे ही सही लेकिन अब सूरज की तपिश अपने चरम पर पहुंच रही. इसका सीधा असर अधिकतम तापमान में देखने को मिल रहा. रविवार सुबह से ही तीखी सूर्य की किरणें झुलसा रही हैं. सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक सड़कें सुनसान रह रही है. पांच बजे के बाद बाजार या सड़कों पर लोगों की चहलकदमी नजर आ रही है.
पांच दिनों तक बढ़ते तापमान का सामना करना होगा
रांची मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने रविवार को बताया कि मौसम के मिजाज में अभी किसी तरह का परिवर्तन की उम्मीद नहीं है. अगले पांच दिनों तक बढ़ते तापमान का सामना करना ही होगा. इन पांच दिनों तक आसमान साफ रहेगा.
मेदिनीनगर और जमशेदपुर का तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है
इन दिनों हवा शुष्क और गर्म हवा चलने की संभावना जतायी गयी है. राजधानी रांची का तापमान फिर 41 डिग्री पार कर सकता है. मेदिनीनगर और जमशेदपुर का तापमान 44 डिग्री के पार जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले पांच दिनों में बारिश और गर्म हवा के रुख में परिवर्तन होने की संभावना कम है.
24 घंटे में गोड्डा सबसे गर्म जिला
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में गोड्डा सबसे गर्म जिला रहा. यहां का तापमान 43.7 डिग्री पहुंचा. राजधानी समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में गर्मी पिछले 24 घंटों की तुलना में कम रही. तापमान में करीब एक डिग्री गिरावट हुई. रांची का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री और न्यूनतम 26.8 डिग्री रहा.
मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 42.9 रहा
मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 42.9 और जमशेदपुर का 41.5 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अन्य हिस्सों में भी गर्मी की स्थिति रही. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान केवल कोडरमा के कुछ हिस्से में बादल छाए रहे. तिलैया में 0.2 मिमी बारिश भी हुई. अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहा.
24 घंटों के दौरान तिलैया में हल्की बारिश हुई
अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान तिलैया में हल्की बारिश हुई, लेकिन राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम साफ और शुष्क रहा. रांची समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में आनेवाले पांच दिनों के दौरान भी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है.