रांची : राज्य में मानसून एक फिर सक्रिय हुआ है. राजधानी रांची में बुधवार सुबह से ही रूक-रूककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक राज्य के सभी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जाहिर की है. अगले पांच दिनों तक किसी भी तरह के अधिकतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना से भी इनकार कर दिया है. मौसम विभाग ने राज्य में 11 सितंबर तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहने का अनुमान लगाया है.
आठ सितंबर तक अलर्ट येलो अलर्ट जारी हुआ
बदले मौसम के मिजाज को देखते हुए आठ सितंबर तक अलर्ट येलो अलर्ट जारी हुआ है. बुधवार और सात सितंबर को राज्य के कई हिस्सों में गर्जन और वज्रपात की संभावना जाहिर की गई है. मौसम विभाग ने आठ सितंबर को राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जाहिर की है. राज्य के कई हिस्सों में गर्जन की भी संभावना है. 9 सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक मौसम विभाग ने अभी चेतावनी जारी नहीं की है.
राज्य में सबसे अधिक बारिश सिमडेगा जिले के बोलबा में 80.6 एमएम हुई
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में मानसून की गतिविधि एक बार फिर सामान्य हुई है. राज्य में सबसे अधिक बारिश सिमडेगा जिले के बोलबा में 80.6 एमएम हुई है. राज्य में सबसे अधिक तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो गढ़वा का था और रांची का तापमान सबसे कम 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम का असर अभी पूरे राज्य में है. मानसून टर्फ झारखंड से गुजरने के कारण इसका असर दिख रहा है. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि आठ सितंबर को राज्य के दक्षिणी और मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.