रांची : झारखंड में अभी गर्मी और सतायेगी. बढ़ते तापमान ने इसके संकेत भी दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार तेज धूप की वजह से उमस और गर्मी ज्यादा महसूस होगी. रांची मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस महीने आसमान साफ रहने की संभावना है.
तेज धूप परेशान करेगा, तापमान में बढ़त होगी
तेज धूप परेशान करेगा और राज्य के कई हिस्सों में तापमान में बढ़त दर्ज की जा सकती है. तेज धूप की वजह से तापमान में बढ़त आएगी और आज तापमान पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है. सुबह से ही राज्य के कई हिस्सों में तेज धूप खिली रहेगी.
कई जगहों पर गर्म हवा होगी, लू चलने की भी संभावना
अभी कुछ दिनों में तापमान में गिरावट को लेकर कोई बड़ी राहत नजर नहीं आ रही है. तापमान इतना बढ़ेगा कि कई जगहों पर गर्म हवा होगी और लू चलने की भी संभावना है. इस दौरान राज्य में कहीं भी बारिश या आंधी की संभावना नहीं है. 13 जून के बाद मौसम फिर करवट ले सकता है.
13 जून तक झारखंड में गर्मी बढ़ेगी
मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि 13 जून तक झारखंड में गर्मी बढ़ेगी. तीखी धूप और उमस लोगों को परेशान करेगी. 13 जून की शाम को आसमान में बादल नजर आ सकते हैं. 14 जून से बारिश की संभावना है. इसके बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. मई महीने में बीच में आयी कुछ दिनों की बारिश और बादल ने बड़ी राहत दी.