मौसम : तपती धूप ने बढ़ायी परेशानी, अभी और बढ़ेगा तापमान

झारखण्ड

रांची : झारखंड में तपती धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सुबह आठ बजे के बाद घर से निकलना मुश्किल हो गया है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान गोड्डा का 47.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. सबसे कम तापमान रामगढ में 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मौसम शुष्क रहेगा, तीन से चार डिग्री बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने मंगलवार को बताया कि अभी तापमान में और वृद्धि होगी, अभी मौसम शुष्क रहेगा. तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़त दर्ज की जा सकती है. राज्य के कई शहरों में तापमान 40 तक पहुंच गया है.

बढ़ते तापमान से सतर्क रहने की जरूरत

इस मौसम और बढ़ते तापमान से सतर्क रहने की जरूरत है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए अपनी सुविधानुसार दिनचर्या में बदलाव जरूरी है. मौसम विभाग ने कहा है कि थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. विभाग ने बताया कि 11 मई से 14 मई तक राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाये रहेंगे.

हालांकि, इससे तापमान में कमी नहीं होगी. लोगों को गर्मी का एहसास होगा. उमस का भी सामना करना पड़ेगा. 13 मई तक तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *