देश के उत्तरी हिस्से से चल रही हवा का असर झारखंड में भी नजर आ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बादलों के छंटने की वजह से तापमान गिर रहा है. अगले पांच दिनों तक स्थिति इसी तरह रहेगी. 17 और 18 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश का भी संभावना है. इस बीच, शुक्रवार को राजधानी समेत राज्य के कई हिस्सों का तापमान अचानक गिर गया. राजधानी के ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर पुआल पर गिरी ओस की बूंदें जमती दिखी. राज्य के कई जिलों में सात डिग्री सेसि तक न्यूनतम तापमान गिरा चुका है.
झारखंड की राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री सेसि से नीचे चला गया है. राजधानी का पारा एक दिन में करीब चार डिग्री सेसि गिर गया है. गढ़वा के शहरी क्षेत्र का तापमान पांच डिग्री सेसि के आसपास पहुंच गया है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार, अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है. वहीं 17 और 18 जनवरी को बारिश हो सकती है. इस दौरान एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. 15 जनवरी से बादल के कारण तापमान बढ़ने लगेगा.