रांची : झारखंड को झुलसा देने वाली गर्मी और लू के थपेड़ों से 16 मई से कुछ दिन तक राहत मिल सकती है. इस समय राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. पंखे और कूलर भी राहत नहीं दे पा रहे.
16 से 19 मई तक बारिश होने की संभावना
रांची मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने सोमवार को बताया कि 16 से 19 मई तक झारखंड सहित आसपास के राज्यों में बारिश होने की संभावना है. मेघ गर्जना भी हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. तेज हवा भी चल सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
झारखंड व सटे राज्यों में बारिश होने के आसार
उन्होंने बताया कि उत्तर- पश्चिम उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ते ट्रफ के कारण झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बारिश होने के आसार हैं. इस समय गोड्डा का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. डाल्टेनगंज सर्वाधिक गर्म शहरों की सूची में शामिल है.