अमरजीत सिंह खरे को FIVB Label-Three कोर्स की सफलता पर झारखंड वॉलीबॉल संघ की बधाई

यूटिलिटी

Ranchi : झारखंड वॉलीबॉल संघ एवं सम्बद्ध सभी जिला संघ के सचिवों ने झारखंड के गौरव अमरजीत सिंह खरे को बैंकॉक (थाईलैंड) में सफलतापूर्वक एफ.आई.वी.बी. लेबल-थ्री कोर्स पूर्ण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.

इस अवसर पर झारखंड वॉलीबॉल संघ के सचिव श्री शेखर बोस ने कहा कि “अमरजीत सिंह खरे की सफलता ने पूरे राज्य का गौरव बढ़ाया है. उनका अनुभव और विशेषज्ञता झारखंड के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित करेगी.”श्री खरे ने अपनी मेहनत और समर्पण से झारखंड के वॉलीबॉल खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के लिए एक प्रेरणा स्थापित की है. उनकी यह उपलब्धि झारखंड के वॉलीबॉल खेल विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी.

अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल कोचिंग कोर्स लेवल III का यह पाठ्यक्रम 18.11.2024 से 25.11.2024 तक बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित किया गया था. FIVB द्वारा आयोजित इस पाठ्यक्रम को निदेशक श्री जॉन केसल, यूएसए और  प्रशिक्षक फेंग कुन, चीन, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता की देखरेख में संपन्न किया गया.

ज्ञात हो की श्री अमरजीत  झारखण्ड के एकलौते लेवेल थ्री वॉलीबॉल प्रशिक्षक बन गये हैं.

झारखण्ड वालीबाल संघ के सभी सदस्य, जिला संघ के सचिव, और खेल प्रेमी श्री खरे की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की .

उनके इस सफलता पर  झारखंड वॉलीबॉल संघ के चेयरमैन सुबोध कांत सहाय, अध्यक्ष आर०के० आनंद, कार्यकारी अध्यक्ष,  सुनील सहाय, सचिव, शेखर बोस, एग्जीक्यूटिव उपाध्यक्ष, किरण थाम्पकिंसन, उपाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार, हरेंद्र नारायण, कोषाध्यक्ष -उत्तम राज, संजय ठाकुर, अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक,संजय कुमार,  सुनिर्मल बोस, भोला प्रताप सिंह, विकास वर्मा, उपेन्द्र सिंह, दुर्गा जौहरी, डॉ. सी. के. ठाकुर,  देवाशीष झा, हिसाबी राय, कल्याण श्रीवास्तव, राजीव रंजन मिश्रा,आशीष झा, नवीन कुमार शर्मा, सूरज प्रकाश लाल, मुनव्वर आलम, राकेश सिंह, भैया अभिमन्यु प्रसाद, मो. अनवर, गोपाल राम, जी. मिश्रा, राकेश पाण्डेय, संजय गुप्ता, दीपक कुमार, गणेश चौबे, मनोज कुमार, मो. जाहिद, पीटर मुंडू,  ओम प्रकाश तिवारी, रामकुमार प्रसाद, प्रवीण कुमार मिश्रा, सुनील कुमार,भास्कर राव, राजीव कुमार मिश्रा,सहित झारखंड वॉलीबॉल संघ के अन्य सभी सदस्यों ने भी इस अवसर पर अमरजीत सिंह को उनकी सफलता पर हर्ष व्यक्त किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *