Vidhansabha

झारखंड विधानसभा गेट पर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन, स्लोगन लिखे टी-शर्ट पहन पहुंचे थे

राँची

रांची :  झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन आज (मंगलवार) भाजपा विधायकों ने विधानसभा गेट पर नियोजन नीति के मुद्दे पर प्रदर्शन किया. सभी विधायक 60:40 नाय चलतो लिखा टी शर्ट पहन कर पहुंचे. इस दौरान 60:40 नाय चलतो, 1932 की भेलो का नारे लगाये.

नियोजन नीति पर सरकार की नीति स्पष्ट नहीं : मनीष जायसवाल

भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि नियोजन नीति को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है. कैसे इस मामले पर राज्य में गतिरोध कायम रहे और युवा दर-दर भटकते रहे, इसपर सरकार काम कर रही है.

सरकार के पास न नीति है और न नीयत

सरकार के पास न तो रोजगार देने की नीति है और न तो नीयत. उन्होंने कहा कि सरकार पिछले दरवाजे से नियोजन नीति ला रही है, जबकि सत्र चल रहा है तो इस नीति को पहले सदन में लाना चाहिए था.

विधानसभा में भाजपा सदस्यों का हंगामा, कार्यवाही एक घंटे बाधित

रांची : विधानसभा में मंगलवार को सदन में भाजपा के सदस्यों के हंगामा और नारेबाजी के चलते अध्यक्ष ने कार्यवाही को एक घंटे के लिए स्थगित कर दी. मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगे.

60:40 नाय चलतो के नारे लगाए, मेज थपथपाया

भाजपा विधायकों ने सदन में 60:40 नाय चलतो के नारे लगाए, मेज थपथपाया और तालियां बजाकर भी विरोध किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो बार- बार सदस्यों से आग्रह करते रहे कि प्रश्नकाल चलने दिया जाय, हमको भी एक दो सवाल लेकर बोहनी करने दिया जाय, लेकिन भाजपा सदस्यों ने उनकी एक न सुनी और हंगामा करते रहे.

स्पीकर ने कहा- रोज- रोज आपका हंगामा नहीं चलेगा

इससे नाराज स्पीकर ने भाजपा विधायकों से कहा कि रोज-रोज आपका हंगामा नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि रोज प्रश्नकाल बाधित करना ठीक नहीं है. बाद में स्पीकर ने 11.30 बजे सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *