रांची : झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ के निर्देशन एवं रांची जिला टी टी संघ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय झारखंड राज्य वेटरन टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम के रैकेट मल्टी हॉल में हुआ.
11 फरवरी को हुआ था उद्घाटन, 20 से ज्यादा खिलाड़ी हुए शामिल
टूर्नामेंट का शुभारंभ 11 फरवरी को हुआ, जिसमे पूरे राज्य से 20 से ज्यादा मास्टर्स खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमे धनबाद, रांची, पूर्वी सिंहभूम, रामगढ़ जिला के प्रमुख खिलाड़ी भी शामिल थे. प्रतियोगिता का उद्घाटन कौशल विकास योजना के निदेशक सुनील कुमार ने किया.
39 साल आयु वर्ग : बोकारो के नीरज ने रांची के अतनु को हराया
प्रतियोगिता के 39 साल से अधिक आयु वर्ग में बोकारो के नीरज कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी रांची के अतनु चैटर्जी को 3-2 से हराकर गोल्ड जीता, अतनु को रजत तथा धनबाद के राजीव कुमार को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा,.
49 साल से अधिक आयु वर्ग : रामगढ़ के गौतम ने धनबाद के शशि को हराया
वहीं 49 साल से अधिक आयु वर्ग में रामगढ़ के गौतम सिंह ने धनबाद के शशि ओम प्रसाद को 3-1 से हराकर गोल्ड जीता एवं धनबाद के सीके सिंह एवं रामगढ़ के राजा दत्ता राय को ब्रोंज प्राप्त हुआ.
59 साल से अधिक आयु वर्ग : धनबाद के गौतम ने पू. सिंहभूम के मित्रा को हराया
59 साल से अधिक आयु वर्ग में धनबाद के गौतम ने पूर्वी सिंहभूम के एलएन मित्रा को हराकर गोल्ड जीते,एवं पूर्वी सिंहभूम के उज्जवल चटर्जी तथा धनबाद के अतनु कुमार दत्ता को ब्रांज से संतोष करना पड़ा,
ओपन डबल्स अतानु चटर्जी एवं नीरज कुमार ने जीता
और ओपन डबल्स का खिताब अतानु चटर्जी एवं नीरज कुमार ने राजीव कुमार एवं सीके सिंह को हराकर जीता. प्रतियोगिता का संचालन अंतराष्ट्रीय अंपायर संदीप साहा एवं किरण बिहारी शुक्ला की टीम ने किया. पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी तपन कांति दास ने भी पुरस्कार बांटा.
ये रहे उपस्थित
वहीं विशिष्ट अतिथि सह झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ के मुख्य अभिभावक जय कुमार सिन्हा ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. राज्य संघ अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, सचिव समरजीत सिंह, उपाध्यक्ष सैबाल गुप्ता, संयुक्त सचिव उज्जवल चटर्जी, राकेश कुमार मिश्रा, सुदीप्तो मुखर्जी, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार सहित संघ के कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.