राँची : आज झारखण्ड फुटबॉल टीम U-17 बलिका और U-17 बालक फुटबाल टीम आंध्र प्रदेश (बलिका) और छत्तीसगढ़ (बालक) खेलने लिए रवाना हो गई है. बालिका वर्ग टीम में तरूण घोष फुटबाल क्लब धुर्वा की अनामिका सांगा, निकिता कच्छप, तरेसा लकडा (टुंगरी टोली सिंगपुर सीठियो) काजल कुमारी (जेपी मार्केट धुर्वा ) टीम में शामिल है.
बालक वर्ग मे राजा कुमार सोनी, सुकुल सेरेग मुण्डा(जगन्नाथपुर धुर्वा) शामिल है.
सर्विसेस टीम चयन जो कोलकाता में हो रहा है जिसमे इस तरुण घोष फुटबॉल क्लब, धुर्वा के दो खिलाड़ी राज तिर्की (भडरा टोली सीठियो, नितेश तिर्की (ठुर्की टोली सीठियो) का चयन हुआ है.
ज्ञात हो की तरुण घोष फुटबॉल क्लब, धुर्वा की स्थापना विख्यात फुटबॉल खिलाड़ी और कोच स्व. तरुण घोष ने सन् 1980 में की थी. वो खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण देने के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी अपने तरफ से उपलब्ध कराते थे. वर्तमान समय में उनकी पत्नी और बेटी के द्वारा एकेडमी का संचालन उसी स्वरूप में किया जा रहा है. फुटबॉल प्रशिक्षक अविनाश टोप्पो से बच्चों को बेहतरीन ट्रेनिंग मिल रही है.