Jharkhand Traffic police

झारखंड में ट्रैफिक पुलिस होगी औए सशक्त, हिडन कैमरा, आधुनिक ब्रेथ एनालाइजर मशीन और लेजर गन से होगी लैस

झारखण्ड

रांची : झारखंड (Jharkhand) में ट्रैफिक पुलिस (Traffic police) आधुनिक तौर पर खुद को और मजबूत करने में लगी है. ट्रैफिक पुलिस के पास ब्रेथ एनालाइजर मशीन (Breath Analyzer Machine) है, जो शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को पकड़ती है. अब इस मशीन को अपडेट करने की तैयारी हो रही है.

विशेष किस्म की 417 ब्रेथ एनालाइजर मशीन खरीदने का प्रस्ताव

रांची जिले में इसकी जांच के लिए अब विशेष किस्म की 417 ब्रेथ एनालाइजर मशीन खरीदने का प्रस्ताव बनाया गया है. इसमें कैमरा भी लगा होगा. जांच के दौरान मशीन में चालक की तस्वीर भी आ जायेगी. विशेष किस्म की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चालक कितने नशे में है, उसकी रिपोर्ट भी ऑन स्पॉट मिल जायेगी.

190 खुफिया कैमरे, विशेष किस्म की ब्रेथ एनालाइजर मशीन

झारखंड (Jharkhand) में पुलिसकर्मियों के लिए 190 खुफिया कैमरे की भी खरीदारी की जा रही है. इसे पुलिसकर्मी अपनी वर्दी में लगायेंगे. विशेष किस्म की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से ऑन स्पाट रिपोर्ट मिलेगी. इसके आधार पर चालक पर जुर्माना किया जायेगा या अभियोजन के लिए अग्रसारित किया जायेगा. अभी ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चालकों की रीडिंग लेने के बाद उसे चिकित्सक के पास भेजा जाता है.

चालान काटने के दौरान बहस या बदतमीजी होगी रिकॉर्ड

चिकित्सक की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाती है. पुलिसकर्मियों के लिए 190 खुफिया कैमरे की भी खरीदारी की जायेगी. पुलिसकर्मी इसे वर्दी में लगायेंगे, ताकि चालान काटने के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ किसी प्रकार की बदतमीजी होने पर उसकी रिकॉर्डिंग हो जाये.

लेजर गन से मापी जा सकेगी स्पीड

उल्लेखनीय है कि ट्रैफिक पुलिस को चालान काटते वक्त कई तरह की धमकी और सिफारिश की जाती है. ऐसी धमकी और सिफारिश से निपटने के लिए पुलिस की वर्दी में एक कैमरा लगा होगा, जो पूरे घटनाक्रम को रिकार्ड कर लेगा. 46 स्पीड लेजर गन खरीदे जा रहे हैं. इससे स्पीड मापी जा सकेगी. अगर वाहन तेज गति में एक पोस्ट से निकल भी गया तो तुरंत इसकी जानकारी आगे चली जायेगी और दूसरी जगह उसे रोक लिया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *