68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्युटी मीट की मेजबानी करेगा झारखंड

यूटिलिटी

Ranchi : झारखंड इस बार 68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्युटी मीट की मेजबानी करने वाला है. खेलगांव स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा मेगा स्पोट्स कॉम्पलेक्स में इसका आयोजन होना है. यह आयोजन 10 फरवरी से 15 फरवरी तक होना है. उक्त जानकारी आईजी सीआईडी असीम विक्रांत मिंज और आईजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार करेंगे, जबिक समापन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देशन में यह कार्यक्रम होने वाला है. जिसमें राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 1228 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इनमें 68 महिला और 1160 पुरुष प्रतिभागी शामिल होंगे. वहीं 128 श्वान के साथ कुल 21श्वान दस्ता की टीम भाग लेगी.

मालूम हो कि बीते वर्ष 2024 में 67वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन आरपीएफ द्वारा लखनऊ में आयोजित किया गया था. जिसमें तेलंगाना ओवरऑल चैंपियन और कर्नाटक रनर अप चैंपियन बना था.

सफल संचालन के लिए बनी अलग-अलग 11 कमेटियां

• ऑर्गनाइजिंग कमेटी: अध्य क्ष- डीजीपी अनुराग गुप्ताा, संगठन सचिव- IG CID असीम विक्रांत मिंज, संयुक्त संगठन सचिव- IG जेल सुदर्शन प्रसाद मंडल, उप संगठन सचिव- DIG CID संध्यां रानी मेहता
• प्रचार-प्रसार एवं मीडिया सब कमेटी: अध्य क्ष- IG स्पेनशल ब्रांच प्रभात कुमार
• उद्घाटन एवं समापन सब कमेटी: अध्य क्ष- IG STF अनूप बिरथरे
• रिसेप्शन प्रोटोकॉल एक्रेडेशन सब कमेटी: अध्य क्ष- IG जेल सुदर्शन प्रसाद मंडल
• परचेजिंग सब कमेटी: अध्येक्ष- IG प्रोविजन पंकज कंबोज
• अकोमोडेशन सब कमेटी: अध्येक्ष- IG रांची जोन अखिलेश झा
• कैटरिंग, बड़ाखाना, डिनर सब कमेटी: अध्यीक्ष- IG मनोज कुमार कौशिक
• मनोरंजन, सांस्कृातिक कार्यक्रम और पर्यटन स्थल सब कमेटी: अध्य-क्ष- IG प्रशिक्षण ए. विजया लक्ष्मीर
• प्राइज, मोमेंटो, मेरिट, सर्टिफि‍केट, मेडल सब कमेटी: अध्यअक्ष- IG CID असीम विक्रांत मिंज
• प्रतियोगिता सब कमेटी: अध्यमक्ष- IG शैलेंद्र कुमार सिन्हाो
• ज्यूिरी ऑफ अपील सब कमेटी: अध्य,क्ष- ADG ऑपरेशन संजय आनंद लाटकर, उपाध्यंक्ष- IG ऑपरेशन अमोल वेणुकांत होमकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *