झारखंड की टीमों ने टीमें खिताब की रेस में, फाइनल कल

यूटिलिटी

बालिका वर्ग में झारकंड ने गुजरात को 6-0 से पराजित किया

बालक वर्ग में झारखंड टीम ने उत्तर प्रदेश को 4-2 से हराया

समापन समारोह में लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति

Ranchi : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मेजबानी में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा हॉकी स्टेडियम मोरहाबादी में चल रही राष्ट्रीय स्कूली अंडर 19 हॉकी प्रतियोगिता में शनिवार को दोनों वर्गों में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए. मेजबान झारखंड ने दोनों वर्गों में जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब खिताब के लिए झारखंड की टमें रविवार को प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ेगी. बालक वर्ग में झारखंड का सामना ओडिशा से होगा. वहीं बालिका वर्ग में झारखंड खिताब के लिए चंडीगढ़ की टीम से भिड़ेगी.

बालिका वर्ग से सेमीफाइनल मैच में झारखंड ने गुजरात को 6-0 से पराजित किया. टीम के लिए सुखमनी ने तीन गोल दागे. अनिप्रिया सोरेंग, स्वाति डुंगडुंग और आरती कुमारी ने एक-एक गोल किए. दूसे सेमीफाइनल में ओडिशा ने उत्तर प्रदेश को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की. वहीं, बालक वर्ग में झारखंड ने उत्तर प्रदेश की टीम को 4-2 से हराकर खिताबी मुकाबले के लिए पात्रता हासिल की. रोशन लाल ने दो और जोनेल टोपनो व मंगरा डोडराय ने एक-एक गोल किए. दूसरे सेमीफाइनल में टूर्नामेंट की मजबूत टीम चंडीगढ़ ने पंजाब को एकतरफा अंदाज में 7-0 से शिकस्त दी.

दोपहर दो बजे से फाइनल

रविवार को दोनों फाइनल मैच खेले जाएंगे. दोपहर दो बजे से बालिका वर्ग का फाइनल मैच होगा. वहीं शाम 4 बजे से बालक वर्ग की टीमें खिताब के लिए मैदान में उतरेंगी. प्रतियोगिता का समापन समारोह शाम 6 बजे से शुरू होगा. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री  बंधु तिर्की, विधायक विकास मुंडा, विधायक सुरेश बैठा, विशिष्ट अतिथि उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजंत्री, एसडीओ उत्कर्ष कुमार समारोह में शामिल होंगे. समापन समारोह में झारखंड के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से आगंतुकों का मनोरंजन करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *