खेलरांची

पारा थ्रो बॉल नेशनल चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम रवाना, पिछले साल रही थी विजेता


रांची, 27 अगस्त 2025: झारखंड की पारा थ्रो बॉल टीम आज तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित होने वाली 4वीं पारा थ्रो बॉल नेशनल चैंपियनशिप के लिए रांची रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। यह प्रतियोगिता 29 से 31 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पिछले वर्ष विजेता रही झारखंड टीम इस बार भी जीत का लक्ष्य लेकर उतरेगी।

पुरुष और महिला वर्ग की टीमें

प्रतियोगिता में झारखंड से पुरुष और महिला दोनों वर्गों की टीमें भाग ले रही हैं।
पुरुष टीम के खिलाड़ी:

सनोज महतो (कप्तान), मुकेश कंचन, पवन लकड़ा, चंदन लोहरा, मुकेश कुमार, राकेश रंजन, कमलेश उरांव, राजेश कुमार मेहता, अंगद कुमार सिंह, प्रमोद कुमार महतो।

महिला टीम की खिलाड़ी:

महिमा उरांव (कप्तान), प्रतिमा तिर्की, निक्की कुमारी, पुष्पा मिंज, अनीता तिर्की, असुंता टोप्पो, संजुक्ता एक्का, सरिता भूटकुमारी मुंडा, सुनीता मुंडा, जयश्री कुमारी, पूनम कुमारी, शकुंतला लकड़ा, तारामणि लकड़ा।

खिलाड़ियों के साथ अधिकारी भी रवाना

टीम के साथ पारा थ्रो बॉल एसोसिएशन ऑफ झारखंड की सचिव सरिता सिन्हा, संरक्षक जगदीश सिंह ‘जग्गू’ एवं राधा सिंह, और टीम मैनेजर शैलेंद्र सिन्हा भी रवाना हुए। इन सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।

स्टेशन पर हुआ खिलाड़ियों का स्वागत

टीम को विदा करते समय मुख्य संरक्षक विजय कुमार दत्ता (पैरालंपिक कमिटी ऑफ झारखंड) और अन्य गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया और जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि झारखंड की टीम ने पहले भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और इस बार भी प्रदेश को गौरवान्वित करेगी।

टीम के खिलाड़ियों ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि वे विजयी बनकर झारखंड लौटेंगे। आयोजन में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को झारखंडवासियों की ओर से शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *