राँची : लवली यूनिवर्सिटी, जालंधर में आयोजित फेडरेशन कप वुशु प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज 16 सदस्यीय झारखंड दल रवाना हो गया. यह प्रतियोगिता दिनाँक 20 से 24 मार्च तक आयोजित की जाएगी, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के बेहतरीन खिलाड़ी भाग लेंगे.
दल सानसाउ और ताऊलू प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे
इसकी जानकारी देते हुए राज्य वुशु एसोसिएशन के सेक्रेटरी शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि यह दल सानसाउ और ताऊलू दोनों ही प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे. झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा सहित चंचल भट्टाचार्य, प्रोफेसर मुकुंद मेहता, उदय साहू, डॉ अंशु साहू, डॉ कविता सिंह, मिथलेश साहू, प्रियदर्शी अमर, शैलेंद्र दुबे, रत्नेश कुमार, शशिकांत पांडे, गोकुलानंद मिश्र, रज़ि अहमद, दीपक गोप, रूपेश साहू, राजकुमार जैन, मनोज महतो, अमरेंद्र दत्त, दीपक गोप, शिवेंद्र दुबे आदि ने हार्दिक शुभकामनाएं दी है.
दल को खेलकूद व युवा कार्य निदेशालय ने दिया किट
झारखंड वुशु दल को खेलकूद व युवा कार्य निदेशालय के द्वारा किट प्रदान किया गया. दल में बलराम तांती, गौतम कुमार, रणजीत महतो, बिनोद चक्रवर्ती, पूर्णिमा लिंडा, मिनी हांसदा, देवंती कुमारीं, भास्कर कुमार ठाकुर, ललन यादव, विक्रम कुमार गंझू, आयुष कुमार सॉ, जेठू कुमार गंझू, प्रशांत कैबरता, प्लेटोदिप सिंह, विशाल गंझू, शिवम उरांव.