खेलरांची

झारखंड राज्य वुशु कोचेस प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न


रांची। बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम स्थित वुशु हॉल में आयोजित झारखंड राज्य वुशु कोचेस प्रशिक्षण शिविर रविवार को सम्पन्न हो गया। इस प्रशिक्षण शिविर में राज्य के 13 जिलों से आए कोचों ने हिस्सा लिया।

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं श्रीमती पुष्पा हस्सा ने कहा कि यह प्रशिक्षण भविष्य के खिलाड़ियों की मजबूत नींव रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि कोच ही खिलाड़ियों के असली मार्गदर्शक होते हैं और ऐसे शिविर उन्हें नई जिम्मेदारी का एहसास कराते हैं।

कार्यक्रम में झारखंड वुशु एसोसिएशन के पदाधिकारी उदय साहू, मिथलेश साहू, शिवेंद्र दुबे, अमरेन्द्र दत्त द्विवेदी, शैलेन्द्र दुबे, शैलेन्द्र कुमार, चंचल भट्टाचार्य और रत्नेश कुमार मौजूद रहे।

शिविर में प्रशिक्षण देने का कार्य एनआईएस प्रशिक्षक एवं अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी दीपक गोप ने किया। उन्होंने कोचों को वुशु के बेसिक नियमों और तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। एसोसिएशन के सचिव शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि आगे ऐसे प्रशिक्षण शिविर ज़ोनल स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे।

शिविर में शामिल होने वाले कोचों में मृतुंजय कुमार राय, ललन कुमार, किशन शर्मा, नारायण चंद्र राय, राजेश दास, लक्ष्मी राजवार, दीपक सिंह, जूली कुमारी, मिनी हांसदा, बिक्रम कुमार गंझु, आयुष कुमार साव, अभिषेक कुमार, राकेश भारती, कौशल कुमार, शुभम कुमार राजक, पंकज कुमार, राजकुमार मुंडा, अमित उरांव, निखिल बाखला, अमूल्य मिश्रा, अंजलि कुमार, मन्या सिंह चौहान, उत्तम कुमार साहू, नेहा बरला, युवराज कुमार सिंह, फइम खान, त्रिलोचन बेदिया, ज्योति कुमारी, अंजना कुमारी महतो, बासुदेव टोप्पो, निशांत तिर्की और श्रेया कुमारी शामिल रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *