
रांची : झारखंड राज्य वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता आज यहां मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स स्थित वेटलिफ्टिंग हॉल में सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गयी. रांची जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन एवम झारखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के तकरीबन 100 खिलाड़ियों एवम अधिकारियों ने भाग लिया.ज्ञातव्य है कि इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी अरुणाचल प्रदेश में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे. जेएसएसपीएस के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में भाग लिया और पदक जीते.
मुख्य अतिथि जेएसएसपीएस के श्री अजय मुकुल टोप्पो

आज आयोजित इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जेएसएसपीएस के श्री अजय मुकुल टोप्पो थे जबकि विशिष्ट अतिथि श्री आलोक कुमार गुप्ता थे जिन्होंने अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए श्री टोप्पो ने इस बात कि कामना की कि चयनित विजेता खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक जीतेंगे और राज्य का नाम रोशन करेंगे.इस अवसर पर झारखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री अनिल कुमार जायसवाल सहित श्री शिवेंद्र दुबे ,सुजाता भकत,कीर्ति गौरव ,कुणाल दीप आदि मौजूद थे. प्रतियोगिता के सफल संचालन में श्री गुरविंदर सिंह,एस के मोइनुद्दीन, विजय कुमार सिंह,सुचेता चटर्जी ,एस के दत्ता का विशेष सहयोग रहा.
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर श्री अनिल कुमार जायसवाल ,श्री शिवेंद्र दुबे उपस्थित थे जिन्होंने खिलाड़ियों को मैडल और प्रमाण पत्र प्रदान किये.