राँची : आज मुरी स्थित संत माइकल स्कूल में 19वी झारखंड राज्य सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता प्रारम्भ हो गयी. 14 वर्ष से कम आयु बर्ग के बालक एवं बालिका वुशु खिलाड़ियों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों के तकरीबन 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
स्कूल के निदेशक ने किया उद्घाटन
आज इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन संत माइकल स्कूल मुरी के निदेशक राकेश कुमार ने किया. इस अवसर पर उनके साथ झारखंड वुशु एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र दुबे, कोषाध्यक्ष रत्नेश कुमार सहित दीपक गोप, रज़ि अहमद, एस वाहिद अली, सुशील कच्छप, कार्तिक राम, मनोज कर्मकार आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए स्कूल के निदेशक राकेश कुमार ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.