रांची : झारखंड राज्य स्तरीय वुडबाल सिलेक्शन ट्रायल्स मैच जयपाल सिंह स्टेडियम में 16 मार्च 25 दिन रविवार को बालक /बालिका सीनियर और जूनियर ग्रुप के लिए आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता सह सलेक्शन ट्रायल में कोई भी बालक /बालिका वुडबॉल खिलाड़ी जो स्कूल तथा कॉलेज में हो इसमें भाग ले सकते हैं.
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिस इसमें झारखंड राज्य की टीम भी शिरकत करेंगीभी खिलाड़ी का चयन होगा, वह राष्ट्रीय वुडबॉल प्रतियोगिता जो नागपुर में 22 से 26 मार्च तक आयोजित होंगे. इसमें झारखंड राज्य की टीम भी भाग ली. यह जानकारी सरवर अंसारी ने दी.