
रांची : 08 से 09 मार्च 2025 तक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब में आयोजित होने वाले सीनियर फेडरेशन कप महिला एवं पुरुष राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता-2025 में भाग लेने हेतु झारखंड सीनियर फेडरेशन कप राज्य स्तरीय कुश्ती चयन ट्रायल प्रतियोगिता आज गनपत राय इनडोर स्टेडियम खेलगांव होटवार रांची में आयोजित किया गया.उक्त चयन ट्रायल में पूरे जिले से 56 कुश्ती खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
उक्त चयन ट्रायल का उदघाटन झारखंड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव श्री रजनीश कुमार के द्वारा किया गया. साथ में हॉकी झारखंड के सचिव विजय शंकर सिंह, गुमला जिला कुश्ती संघ के सचिव निलेश कुमार साहू, रांची जिला कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव श्री अनिल कुमार यादव, सरायकेला जिला कोषाध्यक्ष श्री सुरेश नारायण, सीनियर प्लेयर सह कोच राजीव रंजन भीम, अविनाश कुमार, मृत्युंजय, साथ अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
उक्त चयन ट्रायल में चयनित 20 पुरूष और 3 महिला पहलवानो का 7 दिवशीय विशेष प्रशिक्षण शिविर के आधार पर अंतिम 11 सद्स्ययी झारखंड टीम का गठन किया जाएगा जो, दिनांक 08 मार्च से 09 मार्च 2025 तक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (पंजाब) में आयोजित सीनियर फेडरेशन कप राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.